सोजत: पुलिस अधीक्षक के आदेशों के तहत अमराराम मीणा ने सोजत रोड थाना प्रभारी के पद पर कार्यग्रहण किया, क्राइम को लेकर की चर्चा
Sojat, Pali | Sep 17, 2025 पाली पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू की ओर से थाना प्रभारी के तबादला सूची जारी की गई है इसमें सोजत रोड थाना प्रभारी जबर सिंह का तबादला जेतपुर थाने में किया है । उनके स्थान पर अमराराम मीणा को सोजतरोड थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है इसे लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के तहत कार्यग्रहण करते हुए अपराध की गतिविधियों को लेकर मौजूद अधिकारियों से चर्चा की हे