चुरहट: ज़हरीले सांप के काटने से 10 वर्षीय बच्ची की 1 फीट चमड़ी खराब, डॉक्टर गौरव पांडे कर रहे इलाज
Churhat, Sidhi | Nov 2, 2025 चुरहट क्षेत्र से एक मामला निकलकर सामने आया है कि जहरीले सांप के काट लेने से 10 वर्षीय बच्चे की पर की चमड़ी खराब हो गई थी जहां इलाज के लिए अन्य जगहों पर गए थे जहा वापस आने के बाद चुरहट स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर गौरव पांडे द्वारा इलाज़ किया जा रहा है,जहां दो महीने के अंदर ठीक होने की बात कही जा रही है