गुना नगर: अवैध हथियार तस्करी गिरोह के आरोपी लल्लू जाट से कैंट पुलिस ने 2 और देसी कट्टे बरामद किए
गुना कैंट थाना पुलिस ने अवैध घातक हथियार तस्करी के मुख्य सरगना लल्लू उर्फ बृजभान जाट को बीते रोज पकड़ा था। 2 नवंबर को थाना प्रभारी ने बताया, आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया। लल्लू जाट से पूछताछ में दो और अवैध देसी कट्टा बरामद हुए है। अभी तक अवैध घातक हथियार तस्करी के कुल 9 आरोपी गिरफ्तार कर 14 कट्टे, दो पिस्टल, 12 राउंड बरामद किए जा चुके हैं।