इटारसी: न्यास कॉलोनी के बल्लभ भाई चौक पर आत्म भारत संकल्प यात्रा एवं यूनिटी मार्च का समापन, सांसद व विधायक शामिल
सांसद दर्शन सिंह चौधरी के नेतृत्व में आयोजित 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा और सरदार वल्लभभाई पटेल की यूनिटी पैदल मार्च' का सोमवार को शाम 5 बजे इटारसी के वल्लभ भाई चौक न्यास कॉलोनी में समापन हो गया। यात्रा के अंतिम पड़ाव पर स्थानीय वार्डवासियों ने इसका स्वागत किया।नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और भाजपा नेता पीयूष शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के त्याग याद किया