रफीगंज: रफीगंज प्रखंड के पौथू पंचायत के ग्राम भारतीपुर में मगघ दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के ऑफिस का किया शुभारंभ
रफीगंज प्रखंड के पौथू पंचायत के ग्राम भारतीपुर में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के उद्घाटन में सोमवार को मगध दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड गया जी के अध्यक्ष जीतेन्द्र यादव एवं पौथू पैक्स अध्यक्ष शम्भू कुमार भारती ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उदघाटन किया। सोमवार संध्या 5:30 में अतिथियों ने कहा कि सरकार श्वेत क्रांति के तहत का योजनाओं का लाभ दे रही है।