दगौरा: मत्स्यजीवी सहयोग समिति ने डगरुआ पोखर के समीप अतिक्रमण खाली नहीं होने पर दिया धरना
Dagarua, Purnia | Dec 14, 2024 डगरुआ प्रखंड के समीप पोखर की जमीन को गैर मछुआ द्वारा अतिक्रमण किए जाने एवं बार बार प्रशाशन को आवेदन देने के बाद भी अतिक्रमण मुक्त नहीं किए जाने से मछुआरों ने प्रखंड समीप पोखर के समीप शनिवार के 11 बजे से तीन बजे सौकड़ों की संख्या में जमा हो कर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर नारे बाजी कर आवाज बुलंद किया।डगरुआ प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग लि. के मत्स्य