रावतसर: रावतसर पुलिस ने अवैध चिट्टे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, सप्लायर सरगना महिला भी गिरफ्तार
रावतसर पुलिस ने नशे पर कार्रवाई करते हुए अवैध चिट्टे सहित युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने चक 5 kwd से युवक रजत सोनी निवासी वार्ड नं 11 रावतसर को अवैध 5 ग्राम 30 मिलीग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है पुलिस ने चिट्टे को सप्लाई करने वाली मुख्य सप्लायर महिला सहजादो बानो उर्फ काली निवासी लखूवाली को भी गिरफ्तार किया है