जनपद की थाना सकलडीहा पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। अभियुक्त रामपति को दिनांक 27 जनवरी की शाम रेलवे क्रॉसिंग भोजापुर के पास से गिरफ्तार किया गया, वहीं वाहन स्वामी मिथिलेश गुप्ता को 28 जनवरी यानी बुधवार सुबह बलारपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरुध कार्रवाई की जा रही है।