कुशलगढ़: नलवई में खाखरे के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के पाटन थाना क्षेत्र में छोटी सरवा पंचायत के नलवाई गांव में खेत के समीप ढलान पर स्थित खाखरे के पेड़ पर व्यक्ति की लाश टंगी हुई पाई गई । थाना अधिकारी लख्मीचंद े जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पाटन थाने से सीआई लक्ष्मी चंद्र मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची मृतक की पहचान छोटी सरवा