पकरीबरावां: शिक्षिका प्रिंसेस प्रियंका को दी गई भावभीनी विदाई
पकरीबरावां के महंत रामधन पुरी इंटर विद्यालय बुधौली में शनिवार को एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब विद्यालय परिवार ने माध्यमिक शिक्षिका प्रिंसेस प्रियंका को सम्मानपूर्वक विदाई दी। बीपीएससी टीआरई-2 में सेवा दे रहीं प्रिंसेस प्रियंका का हाल ही में बीपीएससी टीआरई-3 परीक्षा के माध्यम से आरा में प्लस टू इतिहास शिक्षिका पद पर चयन हुआ है।