अशोक नगर: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक, गलत जानकारी देने वाले तीन अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटा गया
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित समय-सीमा (टीएल) बैठक के दौरान तीन अधिकारियों द्वारा कलेक्टर आदित्य सिंह को गलत जानकारी प्रदान किए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने एसडीओ फॉरेस्ट एस.पी. शाक्य, उप संचालक पशुपालन मनीष व्यास तथा जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सरिता बंसल का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।