पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया में नॉमिनेशन के पांचवे दिन 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया
पूर्णिया में नॉमिनेशन के पांचवे दिन शुक्रवार को 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नॉमिनेशन करने वालों में एनडीए के 6, जनसुराज के 2, AIMIM के 2, बसपा के 2, निर्दलीय के 6 प्रत्याशी शामिल हैं। हर सीट के अलग-अलग दलों के उम्मीदवार ने आज अपना दावा ठोक दिया है। इसमें सबसे हॉट सीट और सबसे बड़ा नाम धमदाहा विधानसभा से विधायक मंत्री लेसी सिंह का है।