किशनगंज: किशनगंज में किसान महापंचायत ने बिजली कटौती के खिलाफ किया प्रदर्शन
जानकारी बुधवार शाम 5 बजे मिली किशनगंज में किसान महापंचायत ने विद्युत वितरण निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें राज्य सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। किसानों ने कहा कि दिन में मिलने वाली कृषि सिंचाई की बिजली सप्लाई 6 घंटे से घटाकर 5 घंटे कर दी गई है, जबकि वे रात के बजाय दिन में बिजली चाहते हैं।