नवादा: डीएम ने अस्पताल का दौरा किया, इमरजेंसी वार्ड के पास बनाया गया नया काउंटर, 24 घंटे निशुल्क सेवा
Nawada, Nawada | Nov 20, 2025 नवादा डीएम रवि प्रकाश के द्वारा बुधवार को अस्पताल का दौरा किया गया था। गुरुवार से लागू हो गया है। कि इमरजेंसी में दिखाने आए मरीज को अब किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना होगा। या गुरुवार से आधे जारी कर दिया गया नया काउंटर भी बना दिया गया है। 2:30 बजे जानकारी गुरुवार को प्राप्त हुआ।