बांसवाड़ा: बड़गांव में खाद लेने गए जीजा पर पूर्व साले ने की मारपीट, लगी चोट, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
सदर थाना क्षेत्र स्थित बड़गांव में खाद लेने गए जीजा पुर्व के साले ने की मारपीट लगी चोट, जिसके बाद निजी वाहन से सदर थाना में लेकर गए परिजनों ने बताया कि मनीष डिंडोर पुत्र लाला डिंडोर निवासी जानामेड़ी का उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है।