पलारी: ग्राम खैरी की सड़क 12 वर्षों से खराब, जनप्रतिनिधि को नहीं है सुध, लोग कीचड़युक्त सड़क पर चलने को मजबूर
खबर आज 12 अक्टूबर शाम 5:30 की है जहां पलारी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरी के सड़क जो की 12 वर्षों से खराब हालत में है। बता दे कि अब तक जनप्रतिनिधियों को इस पर सुध नहीं है। वही लोग कीचड़ युक्त सड़क पर चलने को भी मजबूर है,ग्रामीण के मनीष घृतलहरे बताते हैं कि यह सड़क खराब हुए लगभग 12 वर्षों तक हो गया है लेकिन जनप्रतिनिधियों को अब तक सुध नहीं है