खड़गपुर: बिनलपुर तेघड़ा काली मंदिर परिसर में भव्य महाआरती का आयोजन, जय मां काली के नारों से गूंजा आसमान
मंगलवार 7 pm को हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के बीनलपुर तेघड़ा काली मंदिर परिसर में आरती का आयोजन किया गया । महा आरती में नगर परिषद अध्यक्ष प्रभु शंकर समेत कई गण लोगों उपस्थित रहे वही जय मां काली के नारों से पूरा परिसर गूंजायमान होता रहा। वहीं मंगलवार की शाम से मां काली के दर्शन नाथ पट खोल दिए गए जहां दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के वीर उमड़ पड़ी।