रुद्रप्रयाग: 16 सितम्बर को ऊखीमठ और जखोली में आयोजित होगा तहसील दिवस
जिलाधिकारी के निर्देशों पर 16 सितम्बर को ऊखीमठ और जखोली में तहसील दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।सोमवार तीन बजे जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी समस्याएँ, शिकायतें और आवश्यक कार्यों से जुड़े प्रार्थना पत्र लेकर अधिक से अधिक संख्या में तहसील दिवस में पहुँचें, ताकि उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण हो सके।