इंदौर: हंस ट्रेवल्स का चालक नो एंट्री में बस लेकर घुसा, ट्रैफिक पुलिस ने रोका, विवाद किया: आज़ाद नगर पुलिस
इंदौर में पिछले दिनों एक बड़ा ट्रक हादसा सामने आया था जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे उसके बाद इंदौर शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री को लेकर लगातार पुलिस अभियान चलाकर चालाने कार्रवाई कर रही है पर कुछ शुभ बस चालक इसको मानने को तैयार नहीं है इसी कड़ी में हंस ट्रेवल्स की बस नो एंट्री में घुस गई ट्रैफ़िक पुलिस ने रोका