डीग: ऑपरेशन एण्टीवायरस 2.0 के तहत कोतवाली डीग पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठगी के 7 वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार
Deeg, Bharatpur | Oct 29, 2025 डीग कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन एण्टीवायरस 2.0 अभियान के तहत साईबर ठगी के विभिन्न प्रकरणों में वांछित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग टीमों द्वारा की गई कार्रवाई में थाना क्षेत्र के भीलमका गांव के आरिफ, अब्बास, ताहिर, मुबारिक, जाफर, सैकुल उर्फ गंगा और इंसाफ नामक आरोपियों को पकड़ा गया।