रहली: ज़मीन के बदले ज़मीन की मांग को लेकर 13 गांवों के किसानों ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Rehli, Sagar | Oct 30, 2025 शासन के द्वारा रहली तहसील के ग्राम छिरारी,बगासपुरा, हिनोती, बन्दचुआ क्षेत्र में कोपरा मध्यम सिंचाई परियोजनातर्गत बांध निर्माण किया जाना है।बांध के निर्माण में 13 ग्रामो के 772 हेक्टेयर का रकबा डूब में आ रहा है।शासन द्वारा किसानों की 772 हेक्टेयर भूमि का मुआवजा देकर अधिग्रहण करने का प्रस्ताव है।13 ग्रामो के किसान जिनकी भूमि शासन के द्वारा अधिग्रहित शासन