बालाघाट: जिला अस्पताल बना किडनी मरीजों के लिए राहत केंद्र, 9 मशीनों से 24 घंटे डायलिसिस सेवा: सिविल सर्जन
जिला चिकित्सालय में किडनी रोगियों के लिए निःशुल्क डायलिसिस सुविधा उपलब्ध है। सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने 1 नवंबर को बताया कि अस्पताल में कुल 9 मशीनों से 24 घंटे डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है। बीपीएल श्रेणी के मरीजों को यह सेवा निःशुल्क प्रदान की जाती है, जबकि सामान्य मरीजों को रोगी कल्याण समिति से मात्र 500 रुपये की पर्ची कटाना होती है।