घोड़ाडोंगरी: विधायक गंगा उइके ने दिवंगत भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों को आर्थिक सहायता दी, कहा- संगठन कार्यकर्ताओं के साथ है
शुक्रवार। विजय भवन घोड़ाडोंगरी में एक संवेदनशील और भावनात्मक पल देखने को मिला, जब घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जनसिंह उइके ने दिवंगत दो भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारों को अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत कार्यकर्ताओं के योगदान को नमन करते हुए कहा कि भाजपा परिवार अपने प्रत्येक कार्यकर्ता के सुख-दुख में सदैव साथ खड़ा रहता है।