पिड़ावा थाना पुलिस ने 8 माह से फरार 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी को जेल भेज दिया है।रविवार शाम 7 बजे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले आठ माह से फरार चल रहे आरोपी छबड़ा निवासी सादिक अली को कल गिरफ्तार किया था।आरोपी पर 1 लाख 62 हजार रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप है।आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया है।