नवादा जिले के नारदीगंज बाजार में चैती छठ पूजा को लेकर छठ पूजा की सामग्री खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है। हम आपको बताते चले कि आज छठ व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ देंगे। इसके लिए छठ व्रती एवं श्रद्धालुओं छठ पूजा की सामग्री के लिए खरीदारी हेतु नारदीगंज बाजार पहुंचे हैं। जहां बाजार में आसपास गांव में से कोसला, रामे, फाजिलपुर, मियां बिगहा, जनपुरा।