टेहरोली: गढ़ीकरगांव में मारपीट के आरोप में पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत
थाना क्षेत्र टहरौली के अंतर्गत आने वाले ग्राम गढ़ीकरगांव में मारपीट करने वाले दो लोगों के खिलाफ में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है | मामले की जांच शुरू कर दी है पीड़िता संतोषी पत्नि अनिल प्रताप अहिरवार ने बताया कि दुकान पर राशन का सामान लेने गए पति के साथ में दो लोगों ने जो शराब के नशे में थी हमला कर दिया था | जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया |