ग्वालियर गिर्द: हाईकोर्ट ने आईजी से पूछा: 10 साल में कितनी नाबालिग लड़कियां गायब हुईं, कितनी मिलीं, कितनी लापता, 19 जनवरी तक जवाब मांगा
हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने रेंज के आईजी से नाबालिग लड़कियों के अपहरण और उनकी रिकवरी को लेकर जवाब तलब किया है. इस मामले में अब 19 जनवरी को सुनवाई होगी. अपने रिप्लाई में आईजी को बताना होगा कि पिछले 10 सालों में कितनी नाबालिग लड़कियां गायब हुई हैं कितनी लड़कियों को पुलिस ने रिकवर किया है या कितनी लड़कियां लौटीहै कितनी मिसिंग है यह बेहद संवेदनशील मामला है