कोतवाली थाना क्षेत्र के मस्तान बाबा के निकट बांडी नदी की रपट पर एक टैंकर चालक पानी भरकर फैक्ट्री की ओर जा रहा था अचानक इसके ब्रेक फेल हो गए । चालक को इसकी जानकारी मिलने पर इसे बांडी नदी की निकली रपट पर टैंकर को पलटी खावा कर चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई इसके कारण एक बड़ा हादसा होने से आबादी क्षेत्र में बच गया । घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची ।