ग्राम घुलघुली के बाजार चौराहे मे मामूली विवाद पर फरियादी ज्ञान सिंह गोंड पिता पंसा सिंह निवासी विंध्या कालोनी के साथ आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जलाऊ लकड़ी से जमकर मारपीट की है।जिस पर मामले की रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भूपेन्द्र सिंह गोंड के विरुद्ध धारा 296(बी),115(2),351(2)BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।