करसोग: 15 घंटे बाद करसोग से कोटलू मार्ग खुला, लोगों ने ली राहत की सांस
Karsog, Mandi | Sep 14, 2025 भारी बारिश और करस़ोग से कोटलू सड़क मुकाम पैदौं के समीप लगातार भूस्खलन से बंद हुआ सड़क मार्ग आखिरकार 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम 6 बजे के करीब बहाल कर दिया गया। मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों व वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार सुबह से ही प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग ने मशीनरी लगाकर मलबा हटाया और सड़क को आवागमन के लिए खोल दिया।