सिरौली गौसपुर: कस्बा इचौली के सेखाना मोहल्ले में करंट लगने से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस मौके पर पहुंची
थाना टिकैत नगर क्षेत्र में कस्बा इचौली सेखाना मोहल्ले के निवासी राम आधार की पत्नी कल्लौ उम्र लगभग 70 वर्ष बुधवार की रात्रि व बृहस्पतिवार की रात्रि में घर से बाहर निकली थी तीन सेट में करंट उतर आया था करंट लगने से कल्लौ की मौत हो गई परिजनों में मचा कोहराम टिकैनगर पुलिस ने आज दिन बृहस्पतिवार समय लगभग 9:00 शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया है