बांदा: गुरेह गांव के पास शौच के लिए गए युवक पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
Banda, Banda | Oct 1, 2025 बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के पास शौच के लिए गए गंगा प्रसाद नाम के युवक पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने देखा तो मौके पर पहुंचे और कुत्ते के चंगुल से युवक को छुड़ाया व घायल अवस्था मे इसे जिला अस्पताल लेकर आए और भर्ती कराया। जहां पर इसका उपचार चल रहा है। युवक गुरेह गांव का ही निवासी है।