सोरांव: सोरांव पुलिस ने 25 हजार के इनामिया को किया गिरफ्तार, वह गोकशी के मामले में वांछित था
प्रयागराज में सोरांव पुलिस और एसओजी की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। तुलापुर अंडरपास के पास से मुजफ्फर गैंग के सदस्य अफजल को गिरफ्तार किया गया है। कड़ेधाम कौशाम्बी निवासी अफजल के पास से एक चापड़ बरामद हुआ है।अफजल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ सोरांव, पुरामुफ्ती समेत छह थानों में कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं।