राघोगढ़: राघोगढ़ पुलिस ने तहसील के पीछे एक घर से ₹3.80 लाख के अवैध पटाखे जब्त किए, बड़ी कार्रवाई
Raghogarh, Guna | Oct 17, 2025 राघोगढ़ में तहसील के पीछे संतोष साहू के मकान में भरी मात्र में अवैध देशी विदेशी पटाखे मिले हैं। 17 अक्टूबर को दोपहर में की कार्रवाई में एसडीओपी दीपा डोडवे ने बताया, दोपहर में राघोगढ़ पुलिस ने कार्यवाही की। 21 कार्टून 4 कट्टो में देसी विदेशी पटाखे जप्त किए गए हैं। पटाखे भंडारण विक्रय का लाइसेंस नहीं पाया गया। मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।