जरमुण्डी: बासुकीनाथ बाजार में चूड़ी की दुकान में चोरी, दुकानदार परेशान
Jarmundi, Dumka | Oct 17, 2025 जरमुंडी थाना क्षेत्र बासुकीनाथ बाजार में गुरुवार रात के समय चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।शुक्रवार सुबह जब दुकानदार दुकान 9:00 बजे खोला तो देखा गल्ला खुला हुआ है,और सामान इधर से उधर बिखरे पड़े हैं।इसके बाद दुकानदार के द्वारा आसपास की दुकानदारों से पूछा गया लेकिन किसी ने कुछ नहीं देखा।मामला को लेकर शुक्रवार 2:00 बजे दुकानदार थाना के लिए रवाना हुआ।