अभनपुर: अभनपुर में शनिवार को अंडर ब्रिज की परेशानी से लगा जाम, राज्योत्सव में आई कई बसें फंसी
अभनपुर में शनिवार को राज्यों में आई कई बसें अंडर ब्रिज में फस्ती दिखाई दी, जिसके कारण लंबा-लंबा जाम लगा। बताना जरूरी है की अंडरब्रिज की समस्या लगातार अभनपुर में बनी हुई है और वही अंडर ब्रिज के कारण लोग लगातार परेशानी में नजर आ रहे हैं हालांकि अधिकारीयो को कहना है कि बहुत ही जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।