पटेरा: हिंडोरिया में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध उत्खनन करते 1 जेसीबी और 9 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी
Patera, Damoh | Oct 5, 2025 हिंडोरिया में चल रहे अवैध उत्खनन परिवहन पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है, यंहा लाल मुरम का अवैध उत्खनन करते 1 jcb मशीन और 9 ट्रेक्टर ट्राली पकड़े गए, अवैध उत्खनन की शिकायत पर उपसंचालक खनिज फरहत खान के नेतृत्व में टीम ने सभी वाहनों को पकड़कर हिंडोरिया थाना परिसर में रखा है, सभी पर खनिज नियमो की धाराओं में कार्यवाही की गई।