आलापुर: नत्थूपुर लौधना में जैतपुर थानाध्यक्ष ने बालिकाओं को जागरूक किया, फिर की वाहनों की चेकिंग
हेल्पलाइन नंबर और नए कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने के क्रम में शनिवार शाम 3 बजे जैतपुर थानाध्यक्ष थिरेन्द्र कुमार आजाद ने गांधी स्मारक इंटर कालेज नत्थूपुर लौधना में बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर और नए कानून के बारे जागरूक किया गया। इसके बाद जैतपुर थानाध्यक्ष ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन चेकिंग कर चलान काटा।