फुलवरिया: गणेश डूमर गांव के छठ घाट पर आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, बेल्ट, लाठी और चाकू से हमला, शिकायत दर्ज
श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूमर गांव स्थित छठ घाट पर मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में कराया गया। घायलों में गांव के सोनू कुमार, प्रिंस कुमार, राजन कुमार, युवराज कुमार एवं रितेश कुमार शामिल है।