शाजापुर: मक्सी में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
शाजापुर जिले के मक्सी में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते शनिवार शाम को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मक्सी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।मृतक की पहचान मक्सी निवासी कुलदीप राव के रूप में हुई है।फिलहाल मक्सी पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।