धनबाद/केंदुआडीह: वासेपुर का गैंगस्टर फहीम खान जेल से बाहर आएगा, परिजनों में खुशी
वासेपुर का गैंगस्टर फहीम खान जेल से बाहर आएगा। झारखंड हाईकोर्ट ने फहीम खान को जेल से छोड़ने का आदेश दिया है। फहीम खान 16 वर्षो के बाद जेल से बाहर आएगा। सगीर हसन सिद्धिक़ी की हत्या के आरोप में सजा काट रहा फहीम खान फिर से खुली हवा में सांस ले पायेगा।