बालाघाट: रेलवे दोहरीकरण से पहले सर्विस रोड बनाने की मांग तेज, वार्ड 5 के नागरिकों ने बालाघाट विधायक को ज्ञापन सौंपा
जबलपुर–गोंदिया रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य से पूर्व सर्विस रोड निर्माण की मांग को लेकर बालाघाट नगर के वार्ड क्रमांक 5 के नागरिकों ने मंगलवार की दोपहर दो बजे विधायक अनुभा मुंजारे को ज्ञापन सौंपा। नागरिकों ने ज्ञापन में बताया कि आगामी दिनों में रेलवे द्वारा बैहर चौकी क्षेत्र स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप दोहरीकरण कार्य प्रारंभ किया जाना है।