सहारनपुर: नवादा रोड पर नाले की निकासी न होने के चलते क्षेत्र वासियों के खेतों में भर रहा गंदा पानी, फसलें बर्बाद <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
नवादा रोड पर नाले की निकासी न होने के चलते क्षेत्र वासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र वासियों का कहना था कि निकासी न होने के चलते नाले का सारा गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है और साथ ही साथ उनकी फसलों में भी जा रहा है जिसके कारण सभी फसले बर्बाद हो गई है। लगभग डेढ़ महीने से क्षेत्र वासियों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।