जींद: जुलाना मंडी में धान की बंपर आवक, दो किलोमीटर तक लगा जाम, पुलिस ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था, 5.86 लाख क्विंटल पहुंचा
जींद जिले की जुलाना अनाज मंडी में धान की बंपर आवक दर्ज की गई है। मंडी परिसर पूरी तरह धान से भर गया है, जिसके चलते किसानों की लंबी कतारें देखी गईं। धान से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की भीड़ के कारण मंडी के बाहर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।