सूरतगढ़: वार्ड-22 में लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी का मामला, पुलिस ने मुख्य आरोपी के बाद एक और को किया गिरफ्तार
सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने वार्ड- 22 में सवा माह पहले हुई 22 तोले सोने चांदी के जेवरातों की चोरी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक करण सारेका गांव का निवासी है। थाना के ASI ने मंगलवार शाम बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश कर 7-7 दिन के रिमांड पर लिया है। पूर्व में गिरफ्तार भीम उर्फ भीमला ने चोरी के गहनों को करण को सौंपा था।