विदिशा नगर: लटेरी के झूकर जोगी निवासी बुजुर्ग ने भैंस चोरी की शिकायत दर्ज कराई
लटेरी के झूकरजोगी निवासी शिंभू सिह ने आज एसपी कार्यलय मे चल रही जनसुनवाई में शिकायत करते हुए भेंसो को खोजने की मांग की है, शिंभू ने बताया कि पास गांव अगरा पठार पर रहने बाले कुछ लोगों पर शक है, वही उन्होने कहा कि लटेरी पुलिस सुनवाई नही कर रही इसलिए विदिशा एसपी के पास आए। एएसपी की अनुपस्थिती मे जनसुनवाई कर रहे सीएसपी अतुल सिंह मदद की बात की ।