नवाबगंज: नेवला में अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, सिर में गंभीर चोट आई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती
बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब 11 बजे एक सड़क हादसा हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेवला गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी।घायल युवक की पहचान शारदा के रूप में हुई है। वह राम दुलारे का पुत्र है और डेढूवा थाना मसौली का निवासी है। हादसे के समय वह बाराबंकी से अपने घर लौट रहा था।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।