बिंदकी: जय गुरुदेव मंदिर के निकट सहित चार स्थानों पर लगाए गए बैरियर, दशहरा महोत्सव में भारी वाहनों का बिंदकी में प्रवेश निषेध
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के समीप जय गुरुदेव मंदिर के निकट बाईपास तिराहे में सोमवार को दिन में 2 बजे पुलिस द्वारा बैरियर लगाया गया। इसके अलावा कुंवरपुर रोड बायपास चौराहा, महरहा रोड बायपास चौराहा तथा मां ज्वाला देवी मंदिर के तिराहे में भी बैरियर लगाए गए। ताकि 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलने वाले बिंदकी दशहरा महोत्सव में भारी वाहन बिंदकी के अंदर न जाने पाए।