पलासी: पलासी -विचौलिया अंचल कार्यालय को मुक्त करने के लिए विधायक मुर्सीद आलम ने दिए निर्देश
Palasi, Araria | Nov 30, 2025 नवनिर्वाचित जोकीहाट विधायक मुर्सीद आलम ने पलासी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया।इस दौरान विधायक का अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा माला पहनाकर कर स्वागत किया। उन्होंने मनरेगा कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यो में पूर्ण पारदर्शिता बरतने का कर्मियों को निर्देश दिया।जाने क्या बाले विधायक