थानागाजी: थानागाजी में लाल प्याज की कटाई जोरों पर, दाम गिरने के बावजूद किसानों ने जारी रखी प्याज कटाई
थानागाजी सहित आसपास के क्षेत्र में लाल प्याज की कटाई जोरों पर है वहीं दाम गिरने का बावजूद प्याज की कटाई किसानों के लिए काफी मुसीबत का सामना हो रहा है मैं किसानों ने बताया कि इस बार प्याज के दामों में काफी गिरावट है